नववर्ष पर शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year Wishes in Hindi) – इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके लिए नया साल पर (Happy New Year Wishes in Hindi) लेकर आए हैं। आप इन संदेशों के जरिए अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। हमने आपके लिए बेहतर हिंदी नव वर्ष स्टेटस तैयार किया है। हर साल 1 जनवरी को दुनिया भर में हैप्पी न्यू ईयर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। नए साल में हर कोई बेहतर जिंदगी की कामना करता है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह साल मेरे लिए सबसे अच्छा साबित हो।’ लेख में नीचे (new year 2024 wishes in hindi ) प्राप्त करें।
नए साल पर शुभकामनाएं संदेश (Happy New Year Wishes in Hindi)
भारतीय कैलेंडर के अनुसार, नया साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से मनाया जाता है। यदि आप नए साल के बारे में अधिक विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारा लेख “नए साल पर निबंध” पढ़ सकते हैं।प्रारंभ में, लोग नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए ग्रीटिंग कार्ड का आदान-प्रदान करते थे, लेकिन सोशल मीडिया के आगमन और सब कुछ डिजिटल होने के साथ, नए साल की शुभकामनाएँ और संदेश अब मोबाइल फोन के माध्यम से एक-दूसरे को भेज देते हैं। लेख में नीचे (happy new year 2024 wishes in hindi) पढ़ें।
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं (Happy New Year Wishes in Hindi)
1.
भुलाकर सारे दुःख भरे पल को,
दिल में बसा लो आने वाले कल को ||
मुस्कुराओ कल का चाहे जो भी हो पल,
क्योंकि नया साल आ रहा है लेकर ख़ुशियों के पल ||
Happy New Year Wishes in Hindi
2..
सबके दिल में हो सबके लिए प्यार,
आने वाले हर दिन लाये ख़ुशियों का त्यौहार |
इसी आशा के साथ आओ भूल जाएं सारे गम,
न्यू ईयर को हम सब करें वेलकम ||
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
3.
दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
ज़िन्दगी में मिले आपको ख़ुशियां सारी |
ग़म ना दे ख़ुदा कभी आपको,
चाहे कम कर दे ख़ुशियां हमारी ||
Happy New Year Wishes in Hindi
4.
मुबारक़ हो तुम्हें नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना |
पतझड़ न आये तेरी ज़िंन्दगी में,
यही है दोस्त अपनी तम्मना ||
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
5.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूं,
ख़ुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं |
नाम है मेरा SMS
मैं आपको नये साल की शुभकामनाएं देने आया हूं ||
Happy New Year Wishes in Hindi
ये भी पढ़ें
नए साल पर निबंध | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर कविता | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शायरी | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर स्टेटस | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर 10 लाइन | यहाँ से पढ़ें |
नए साल पर शुभकामनाएं संदेश | यहाँ से पढ़ें |
6.
तेरी आँखों में जो भी ख्वाब सजे हैं,
और दिल में छुपी है जो भी ख्वाहिशें |
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें ||
Happy New Year Wishes in Hindi
7.
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी ख़ुशबू बन के बिखर जाओ ||
इस नए साल कुछ ऐसा करो,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आओ ||
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
8.
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फ़ैसला कर बैठा ||
ख़ुद हो कर नाज़ुक सा,
NEW YEAR आप जैसे चांद से प्यार कर बैठा ||
Happy New Year Wishes in Hindi
9.
नया साल नयी ख़ुशियां लायेगा,
नयी उम्मीदों को जगायेगा |
परायापन को करके दूर,
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा ||
हैप्पी न्यू ईयर की शुभकामनाएं
10.
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी ख़ास को याद करें |
किया जो फ़ैसला नये साल की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करें ||
Happy New Year Wishes in Hindi
Onlinesaphar.com की तरफ से आप सभी को “Happy New Year 2024” की हार्दिक शुभकामनाएं”
अन्य विषयों पर शुभकामना संदेश पढ़ने के लिए | यहाँ क्लिक करें |