
Indian railway calendar 2024 : दोस्तों, यदि आप रेलवे में जॉब पाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन अवसर आ गया है। आप इस अवसर का लाभ उठा कर रेलवे में जॉब करने का सपना सच कर सकते हैं।
इस पोस्ट में इंडियन रेलवे कैलेंडर 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को आप सभी अभ्यर्थियों के साथ साझा की जा रही है। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें। यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
Indian railway calendar 2024
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा ग्रुप डी, एनटीपीसी सहित सभी भर्तियों के लिए 2024 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस कैलेंडर के द्वारा बताया जा रहा है कि कौन सी भर्ती कब आयोजित करवाए जाएंगे। यह भर्तियां लगभग 1 लाख से भी अधिक पदों के लिए आयोजित होने वाले हैं।
इसलिए यह पोस्ट उन सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, जो रेलवे में जॉब करना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
रेलवे में भर्ती का प्रतीक्षा करने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे वैकेंसी 2024 का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। पिछले 5 वर्षों में रेलवे में बहुत कम भर्ती आयोजित की गई है, लेकिन अब रेलवे की ओर से बहुत सारी भर्तियां निकाली गई है।।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा सबसे पहले इस वर्ष होने वाली भर्तियों के लिए कैलेंडर को जारी कर दिया गया है। सभी अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी, कि रेलवे एसएससी और यूपीएससी के तर्ज पर भर्तियों के लिए कैलेंडर जारी करें।
आरआरबी कैलेंडर के अनुसार सबसे पहले जनवरी और मार्च के बीच में असिस्टेंट लोको पायलट की भर्ती निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त अप्रैल और जून के महीने में टेक्नीशियन के पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी।
इसके बाद जुलाई-सितंबर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल 4,5,6 और नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी एनटीपीसी के अंदर ग्रेजुएट लेवल 2,3 की भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म निकाले जाएंगे।
रेलवे द्वारा ग्रुप डी की भी काफी अधिक पोस्टों पर भर्ती के लिए भर्तियां निकाली जाएगी। अक्टूबर-दिसंबर माह के दौरान रेलवे लेवल ग्रुप डी की भर्ती और उसमें मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेट कैटेगरी की भर्ती भी निकाली जाएगी।
पिछली बार जो रेलवे ग्रुप डी की भर्तियां निकाली गई थी। उसमें लगभग सवा करोड़ अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन फॉर्म अप्लाई किए गए थे। इसी के साथ ही रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे जूनियर इंजीनियर एवं पैरामेडिकल कैटेगरी की भर्तियां भी आयोजित कराई जाएगी।
इस प्रकार वर्ष 2024 में होने वाली सभी भारतीयों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इससे पहले रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कहा गया था कि अब रेलवे की भर्तियां प्रत्येक वर्ष आयोजित कराई जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि कहीं आचार संहिता नहीं लग जाए। इसलिए इस बार टेक्नीशियन की भर्ती फरवरी महीने में ही निकाल दी जाएगी।इसलिए संभावना जताई जा रही है कि लगभग 1 लाख पदों पर भर्तियां आयोजित कराई जाएगी।
वर्तमान समय में रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 5696 पदों पर एवं टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।असिस्टेंट लोको पायलट के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 19 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।
इसलिए जो भी पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी हैं निर्धारित समय सीमा समाप्त होने से पूर्व ही असिस्टेंट लोको पायलट के लिए निकाली गई आवेदन फार्म को अवश्य अप्लाई कर लें, अन्यथा पोर्टल बंद हो जाने के पश्चात आवेदन फॉर्म अप्लाई नहीं कर पाएंगे।
दोस्तों उम्मीद है कि इंडियन रेलवे कैलेंडर 2024 से संबंधित इस पोस्ट के द्वारा आप सभी अभ्यर्थियों के साथ जो सूचनाएं साझा किया गया है, आप सभी को अच्छा लगा होगा। यह पोस्ट आप सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण भी साबित हो सकती है।
दोस्तों इस प्रकार की और भी महत्वपूर्ण जानकारी को समय पर जानने के लिए तथा आने वाले समय में रेलवे द्वारा निकाले जाने वाली भर्तियों से संबंधित अपडेट प्राप्त करने हेतु इस वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लें तथा व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन कर लें।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी सोशल मीडिया के जरिए अवश्य शेयर करें, ताकि उन्हें भी इस प्रकार की जानकारियां समय पर प्राप्त होती रहे।